GONDA: वोडा, जिओ, एयरटेल भी चली बीएसएनएल की राह , खराब नेटवर्क से आजिज आ चुके उपभोक्ता: | CRIME JUNCTION GONDA: वोडा, जिओ, एयरटेल भी चली बीएसएनएल की राह , खराब नेटवर्क से आजिज आ चुके उपभोक्ता:
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA: वोडा, जिओ, एयरटेल भी चली बीएसएनएल की राह , खराब नेटवर्क से आजिज आ चुके उपभोक्ता:




ओ• पी• भारती
वजीरगंज : वर्तमान में मोबाइल कंम्पनियों में नेटवर्क की समस्या के चलते उपभोक्ता हलकान हैं न फोन लगता है और न ही नेट चलता है जबकि पैसा पूरा देना पड़ता है ऐसे में मोबाइल उपभोक्ता अपना दर्द किससे कहें।
क्षेत्र में बीएसएनल, वोडाफोन, जिओ, एयरटेल कम्पनियों का नेटवर्क है पर इन कम्पनियों के मोबाइल उपभोक्ता मारे मारे फिर रहे हैं। जब उपभोक्ता इसकी शिकायत कस्टमर केयर पर करते हैं तो समस्या के शीघ्र समाधान होने की बात कही जाती है किन्तु समस्या जस की तस बनी रहती है। मोबाइल उपभोक्ताओं मुश्ताक, विजय,गुरुवेनद्र,संदीप,श्यामबाबू आदि ने ट्राई को शिकायत भेजकर समस्या समाधान की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे