Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

AMETHI: डीएम ने विद्युत विभाग की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर अधिकारियों के साथ किया बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश



अलीम खान 
अमेठी  जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत जनपद में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करने हेतु सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल, नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद के 39 सब स्टेशनों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, सभी अधिकारी अपने-अपने सब स्टेशन पर मौजूद रहेंगे और जनपद में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करेंगे, साथ ही कहीं से कोई शिकायत आती है तो तत्काल कंट्रोल रूम से संपर्क कर निस्तारण कराएंगे। उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान जनपद में विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए, इसके लिए सभी तैयारियां पूर्व से ही कर ली गई हैं, साथ ही सभी स्टेशनों पर आउटसोर्सिंग स्टाफ तैनात किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक सेवाओं यथा हॉस्पिटल, इंडस्ट्रीज, रेलवे में विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए जिस सब स्टेशन से आपूर्ति वहां पर आपूर्ति की जा रही हो उसका निरीक्षण कर ले। उन्होंने कहा कि इस दौरान विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर 05368-244463, 6390004029 तथा व्हाट्सएप नंबर 9936418663 जारी किया गया है, शिकायत मिलते ही उपरोक्त नंबरों पर संपर्क कर तत्काल समस्या का निस्तारण करना कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, समस्त जिलाधिकारी सहित सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल, नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे