Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पीएसी बल के जवानों ने रेस्क्यू कर बचाई डूबते बन्दर की जान



वासुदेव यादव

अयोध्या।  राम नगरी अयोध्या में गत 8 सितंबर20 की सुबह लगभग 8 बजे 32वीं वाहिनी पीएसी बी दल (बाढ़ राहत दल )लखनऊ की ड्यूटी बोट इंजन जीवन रक्षक उपकरण के साथ बचाव कार्य हेतु सरयू नदी घाट पर लगाई गई थी। प्रातः ड्यूटी के दौरान गश्त करते हुए एक बंदर जो लक्ष्मण किले के पास सरयू नदी के बीच धारा में बहता हुआ दिखाई पड़ा यह देख कर वोट पर गश्त करते हुए एचसीपी रामबाबू यादव ,आरक्षी राम अनंत ,आरक्षी संजीव कुमार यादव, आरक्षी राजेश कुमार यादव ,के द्वारा बोट को बंदर के नजदीक बीच धारा में ले जाया गया और बंदर के पास बार-बार रिंग लाइफ ब्वॉय फेंका जा रहा था कुछ देर बाद थका बंदर लाइव बॉय पर आकर बैठ गया, रेस्क्यू कर कुशलतापूर्वक सुरक्षित जीवित बाहर निकाला गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे