Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जनपद के सभी गौ आश्रय स्थलों पर धूमधाम से मनाई गई गोपाष्टमी।

 


अलीम खान

अमेठी: शासन के निर्देश के क्रम में आज जनपद अमेठी के समस्त गो आश्रय स्थलों पर धूमधाम से गोपाष्टमी का आयोजन किया गया। इस दौरान गौ पूजन सहित गायों को गुड़ व केला खिलाया गया साथ ही खुरपका/मुंहपका का टीका भी लगाया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज भटगवां स्थित गौ आश्रय स्थल में गो पूजन किया तथा गायों को गुड़ व केला खिलाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पशु आश्रय स्थल में भूसा व हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ठंड का मौसम चल रहा है जिस दौरान आश्रय स्थल पर समुचित मात्रा में बिछावन हेत पराली व त्रिपाल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, हालांकि भटगवां पशु आश्रय स्थल में उक्त दोनों चीजें उपलब्ध पाई गई। उन्होंने खुरपका/मुंहपका के टीकाकरण की समीक्षा किया तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश पाठक को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पशु आश्रय स्थल पर मौजूद कर्मचारियों को नियमित साफ-सफाई गायों को समय-समय पर चारा व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पशु आश्रय स्थल पर नियुक्त चौकीदार के भुगतान के संबंध में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आज कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश पाठक, खंड विकास अधिकारी गौरीगंज शशि कुमार तिवारी, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे