Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA NEWS:मेजर राजाराम को मिला एक्सीलेंट एनसीसी आफिसर का अवॉर्ड

करनैलगंज(गोंडा)। नगर के कन्हैयालाल इंटर कॉलेज के एनसीसी आफिसर मेजर राजाराम को गोरखपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर जेएस राजपुरोहित द्वारा एक्सीलेंट एनसीसी आफिसर का अवॉर्ड दिया गया है। जिसका प्रशस्ति पत्र 48वीं एनसीसी बटालियन गोंडा के कमान अधिकारी कर्नल सुनीत सिंह शौर्यचक्र ने मेजर राजाराम को प्रदान कर सम्मानित किया। मेजर राजाराम के साथ ही साथ उनके चार कैडेटों को भी एक्सीलेंट कैडेट का अवॉर्ड मिला है। यह सम्मान अमित अवस्थी, राशी सिंह, श्री कृष्णा व मोहम्मद जैद खान को मिला। इन छात्रों ने भी एनसीसी में उत्कृष्ठ योगदान दिया है। अवॉर्ड विद्यालय की एनसीसी कम्पनी एवं उनके कैडेटों तथा उनके कमांडर मेजर राजाराम के लगातार दो वर्ष तक एनसीसी गतविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। विगत दो वर्ष से उनके एवं उनके कैडेटों के द्वारा कोर्स में अच्छा स्थान तथा एनसीसी निदेशालय द्वारा बेस्ट एएनओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं कम्पनी का परीक्षा परिणाम तथा स्वच्छता अभियान व मिशन इन्द्रधनुष, कोरोना काल जैसे अन्य राष्ट्रीय कार्य में अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया है। इतना ही नहीं वार्षिक शिविरों और आईंजीसी कैंप के दौरान कैडेटों एवं कम्पनी के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए दिया गया है। इस उपलब्धि पर कर्नल सुनीत सिंह व सूबेदार मेजर सुरेन्द्र पाल सिंह सहित बटालियन परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है ।इसके अलावा विद्यालय परिवार ने भी गौरवान्वित महसूस किया है। प्रधानाचार्य डीपी मौर्य, शिक्षक राजधारी सिंह, एनबी सिंह, अनुपम मिश्रा, संजय यादव, अनुपम मिश्रा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे