Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA : असलहे की नोक पर दबंगो ने ढहा दी दीवाल :






ओ• पी• भारती
गोण्डा :  वजीरगंज थाना क्षेत्र में दबंग असलहाधारी एक गरीब की दीवाल असलहे के दम पर शनिवार को गिरा दिया।थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नियामतपुर कौशल किशोर पांडेय, बाल्यमीक पांडेय, रामकबीर पांडेय,रामदास पांडेय अपने कई साथियों के साथ असलहे के दम पर हरीशरन पांडेय की पुस्तैनी दीवाल धरासाई कर दिया और अपनी नींव भरने लगे।पीड़ित हरिसरन पांडेय ने मना किया तो उसे जान से मारने के लिए दबंगो ने दौड़ा लिया। पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भाग लिया।


पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले गयी लेकिन उसके बावजूद दबंग लोग अपनी नींव जबरदस्ती भरने लगे। मामला एसओ संतोष कुमार तिवारी के संज्ञान में होते ही उन्होने पुलिस बल भेजकर अवैध काम को रूकवा दिया। एस ओ ने बताया कि मौके पर जांच की गई है। आरोपियों के पास दो लाइसेंसी असलहे हैं। दबंगो के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे