Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:बाल भिक्षाबृत्ति के खिलाफ चाइल्ड लाइन ने शहर में चलाया अभियान



बाल भिक्षाबृत्ति एक सामाजिक अभिशाप है आइये मिलकर इसे मिटाये: अपर पुलिस अधीक्षक 
प्रतापगढ़ ! पुलिस महानिदेशक उत्तर –प्रदेश के निर्देशन मे चलाये जा रहे बाल भिक्षाबृत्ति के खिलाफ चाइल्डलाइन व पुलिस बिभाग के द्वारा जिले में आज संयुक्त  अभियान चलाया गया , जिसकी शुरुआत पुलिस अधीक्षक परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम ) दिनेश कुमार द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस अवसर पर श्री दिवेदी ने कहा की बाल भिक्षाबृत्ति एक सामाजिक अभिशाप है, आइये हम सब मिलकर इसे मिटाये. इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने कहा की बाल अधिकारों का हनन एक अक्षम्य अपराध है,
इसके लिए सबको आगे आना होगा. इस अवसर पर चाइल्डलाइन निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि बाल भिक्षावृति जैसी कुरीति को मिटाए वगैर भारत के भविष्य को सवांरा नहीं जा सकता, इसे सभ्य समाज से ख़त्म करना ही होगा.

      इस दौरान टीम द्वारा रोडवेज बस स्टेशन, कंपनी गार्डेन, बेला देवी मंदिर, जामा मस्जिद, चौक, रेलवे स्टेशन ,भगवा चुंगी जाकर बाल भिक्षाबृत्ति के खिलाफ सर्च आपरेशन चलाया गया  और पर्चे बाँट कर लोगों को जागरूक भी किया गया. अभियान के दौरान भिक्षाबृत्ति करते हुए भैरोपुर बस अड्डे पर एक बच्चा भी पाया गया, जिसे टीम द्वारा बाल न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया और बच्चे के माता –पिता को बुलाकर हिदायत के साथ बच्चे को सौपा गया. अभियान के दौरान लोगों में उत्सुकता रही जिसे स्थानीय लोगो और संबन्धित अधिकारियों ने अभियान के प्रति अपना समर्थन भी ब्यक्त  किया.
     अभियान मे सी०ओ० सदर तनु उपाध्याय सहित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी राघवेद्र सिंह, बिशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्रा, महिला सिपाही सविता देवी, चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक कृष्णा कान्त राय व टीम मेंबर रीना यादव, अभय राज, सौरभ कुमार, आजाद आलम, बीनम विश्वकर्मा, हुसनारा बानो, निशा परवीन  व संतोष कुमार आदि लोगों की सक्रिय भूमिका रही  |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे