Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

PRATAPGARH:शिशु गृह में महिलाओं तथा बच्चों ने शिशुओं को भेंट किए बालोपयोगी सामग्री



एसके शुक्ला 
प्रतापगढ़। नगर के शुकुलपुर स्थित शिशुगृह में महिला समाजसेवी श्रीमती रामकुमारी मौर्य के नेतृत्व में अन्य महिलाओं तथा बच्चों ने अपने जेब खर्च से पैसा बचाकर शिशुओं के लिए लगभग 11 हजार मूल्य के कपड़े, दूध के पैकेट, साबुन, हिमालया तेल, पाउडर, शैंपू, पैम्पर, सैनिटाइजर, टाफी, तथा संतूर हैंडवाश सहित अन्य सामग्री संचालक को सौंपी।सामग्री प्रदान करते हुए समाजसेवी श्रीमती रामकुमारी मौर्य ने कहा कि त्याग और दान की भावना ही धर्म है। सभी दानदाता प्रशंसा के पात्र हैं। कहा कि शिशु गृह में आवासित शिशु भविष्य में आदर्श नागरिक बनेंगे। इस दौरान कवयित्री तथा अधिवक्ता रीतिका मौर्य 'रीतू' ने कहा कि हर बच्चे के होठों पर मुस्कान लाना समाज का धर्म है।समाजसेवी तथा अधिवक्ता रामेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि आमदनी का निश्चित अंश जरूरतमंदों की भलाई में लगाना चाहिए।दानदाताओं में कंचन मौर्य, विजयलक्ष्मी सिंह, वैष्णवी सिंह, नीरांजलि मौर्य 'परी', सिद्धांत शेखर मौर्य, सुरभि सिंह तथा ज्ञानेन्द्र मौर्य प्रमुख रहे। अंत में शिशु गृह की अधीक्षिका रत्ना यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे