Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:शहीद विजय शुक्ल स्मारक पार्क का विधायक ने किया लोकार्पण


एस के शुक्ला 
प्रतापगढ़। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाण्डेय तारा में शहीद विजय शुक्ल की चौथी पुण्य-तिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में मनरेगा योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 से निर्मित शहीद विजय शुक्ल स्मारक पार्क का जनहित में रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले पाण्डेय तारा के लाल विजय शुक्ल का नाम अमर हो गया। उनका अतुलनीय पराक्रम क्षेत्र ही नही अपितु जनपद के युवाओं को सदैव सदैव प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से अपने विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि का विद्यालयों के नाम बन्दर बांट करने के बजाय क्षेत्र के शहीद स्थलों के विकास, अमर शहीदों के नाम स्मृति द्वार ए उनके नाम पर विभिन्न विकास योजनाओं पर खर्च किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रतीक सिंह, प्रतिनिधि अजय ओझा व शिवम ओझा, ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। इसी के साथ विधायक ने 72 वें गणतंत्र दिवस पावन अवसर पर विधानसभा क्षेत्र रानीगंज के नगर पंचायत पृथ्वीगंज अवस्थित शहीद स्थल नमक शायर में माँ भारती की स्वतंत्रता में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नमक शायर जो स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान चंद्र शेखर आजाद एवं भगत सिंह जैसे महान क्रांतिकारियों की कर्म भूमि रही को पर्यटन मानचित्र पर विकसित कराकर इसके महत्व से पूरी दुनिया को परिचित कराएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे