Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:मानवता के लिए मिशाल बन रहे हैं एसएसआई रमेश राय‌



एस के शुक्ला
प्रतापगढ़।अन्तू थाने के बगल अस्वस्थ अवस्था मे एक गाय  बछड़े को जन्म देने के बाद स्वर्ग सिधार गयी । ठंड लगने के कारण बछड़ा भी अस्वस्थ हो रहा था और बीमारी के चपेट मे आ रहा था ।जानकारी होने पर थाने मे तैनात एसएस आई रमेश राय ने तुरंत पशु डाक्टर को ढूढ़कर बछड़े का समय पर इलाज कराकर दूध पिलाया। जिसका परिणाम रहा कि बछड़ा कुछ घन्टों के अन्तराल के बाद बछड़ा स्वस्थ होकर टहलने लगा । एस एस आई रमेश राय के इस पुनीत‌ कार्य‌ की जानकारी होने पर क्षेत्रवासी उनके प्रयास‌ की सराहना कर रहे हैं । हलांकि यह कोई पहला मामला नही है जब वे चर्चा का विषय बने हों और लोग उनकी सराहना कर रहे हों जबकि उनके द्वारा अक्सर जनहित मे ऐसे अनेकों कार्य किए जाते रहते हैं।जिसके चलते लोग उनकी व पुलिस टीम की सराहना करते रहते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे