Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar शिक्षक संघर्षों के जननायक का यूं चले जाना दुःखदाई: संजय द्विवेदी




प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर जनपद में शोक की लहर,शिक्षकों ने शोक सभा आयोजित कर दी अश्रुपूरित श्रद्धाञ्जलि

आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रदेश अध्यक्ष व लगातार 48 वर्षों तक विधान परिषद के सदस्य रहे ओम प्रकाश शर्मा के असामयिक निधन पर संघ शिक्षक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायन सिंह गुट) के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि ओम प्रकाश शर्मा का निधन शिक्षक राजनीति के सूर्य के अस्त होने के समान है। शून्य से शिखर तक की यात्रा के जननायक का यूं ही चले जाना, पूरे शिक्षक समुदाय को अखर रहा है। वे जीवन प्रयत्न शिक्षक हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे, शिक्षक समुदाय उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता। जिला मंत्री गिरजानंद यादव ने कहा कि ओम प्रकाश शर्मा जी का योगदान शिक्षक समुदाय सदियों तक याद रखेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहिबुल्लाह खान ने कहा कि प्रबंधकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सम्मान जन जीवन जीने हक शर्मा जी के नेतृत्व में ही मिला। श्री शर्मा जी के निधन पर सेमरियावां, बेलहर, सिरसी, सांथा, मेंहदावल, बघोली, खलीलाबाद, नाथनगर, हैंसर व पौली ब्लाक सभी विद्यालयों में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धाञ्जलि अर्पित की गई, और अपने जन नेता को याद किया गया। ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में भी श्रद्धाञ्जलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुनीर आलम, संजय द्विवेदी, मोहम्मद इस्तियाक, कमर आलम, ओबैदुल्लाह, जुबेर अहमद, अब्दुलस्लाम, मोहम्मद युनश, जुनैद अहमद, सबी अहमद, असादुल्लाह, ओजैर अहमद मौजूद रहे।
श्री शर्मा के निधन पर प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान, मुनीर आलम, संतोष सिंह, राज कपूर तिवारी, मुजीबुल्ला खान, सुरेश कुमार बिंद, राजेश सिंह, ध्रुव चंद पाठक, हरिकेश बहादुर यादव, शैलेन्द्र कुमार, रविंद्र चौरसिया, विजय यादव, जय प्रकाश गौतम, मंगला प्रसाद, सतीश कुमार, महेश राम, राम नारायण पांडे, विनोद चौरसिया, अरुंधति, उदयभान सिंह, राकेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे