Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी:भव्य तरीके से मनाई जाएगी महाराजा सुहेलदेव जयंती:सीडीओ

अलीम खान 

अमेठी, शासन द्वारा  बसंत पंचमी (दिनांक 16 फरवरी 2021) को "महाराजा सुहेलदेव जयंती  समारोह" मनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने  कलेक्ट्रेट सभागार में महाराजा सुहेलदेव जयंती  समारोह के आयोजन की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के महत्वपूर्ण शहीद स्थलों एवं स्मारकों पर  महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह का भव्य कार्यक्रम का आयोजन  किया जाए।  इन आयोजन स्थलों की गरिमापूर्ण सजावट कराते हुए प्रातः 9:30 बजे तक आयोजन स्थलों पर एनएसएस, एनसीसी, सिविल डिफेन्स, स्काउट गाइड, समाजसेवी/स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के वालेण्टिर्स, गणमान्य नागरिक सम्मिलित होगें। पूर्वान्ह 10 बजे जनप्रतिनिधि व स्वतंत्रता संग्राम सेनानीगण/शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजन को आमंत्रित किया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन वर्चुवल माध्यम से सम्पन्न होगा। सायंकाल 5.30 बजे से 6.00 बजे तक शहीद स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन तथा राष्ट्रभक्ति गीतों पर बैण्ड वादन किया जायेगा तथा सायंकाल 6.30 बजे दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम किया जायेगा तथा विद्युत झालरों एवं रंगीन प्रकाश से शहीद स्मारकों को प्रकाशमान किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्त तैयारियां पूर्व से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर बैठने की व्यवस्था अत्यंत सुरूचिपूर्ण ढंग से की जाए साथ ही माननीय जनप्रतिनिधियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को समय से आमंत्रित किया जाए। बैठक में उन्होंने डीपीआरओ, समस्त ईओ व बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी शहीद स्थलों की साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए आयोजित किया जाए तथा कार्यक्रम स्थल पर मास्क एवं सैनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा, बीएसए विनोद मिश्रा, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण एवं समस्त खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे