Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज :आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण सम्पन्न


 रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। ब्लॉक संसाधन केंद्र करनैलगंज पर चार दिवसीय आंगनवाड़ी  कार्यकत्रियों का ईसीसीई केंद्रों के संचालन के संदर्भ में प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण में 2 बैच में 40 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह  एवं प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशीला मिश्रा द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। तथा प्रशिक्षण अभियान गीत के साथ प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए आरपी सिंह खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि प्राथमिक शिक्षा के सार्व भौमीकरण में पूर्व प्राथमिक शिक्षा का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से समाज के सबसे अपवंचित वर्ग के बच्चों को विद्यालय शिक्षा से जोड़ा जा सकेगा। निश्चित रूप से छोटे बच्चों को पढ़ाना व उन्हें खेल खेल में सिखाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। कार्य कठिन है इसलिए करने योग्य भी है। सभी कार्यकर्त्री अपनी आत्मा की आवाज को सुनते हुए वर्ष के 3 से 5 वर्ष के बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा खेल खेल में उपलब्ध कराएं। जिससे बच्चों का विद्यालय में ठहराव व उपस्थिति बढ़ेगी और बच्चों को प्रेरणा लक्ष्य हासिल हो सकेगा। प्रशिक्षण को 4 दिन तक सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए प्रशिक्षक अनुराग कुमार, प्रशिक्षिका राधा देवी, कलावती व संगीता देवी को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा धन्यवाद दिया गया। दूसरे चक्र का प्रशिक्षण 15 फरवरी तक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के अनुसार पूर्व प्राथमिक शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे