Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

गोंडा:  मनकापुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 बाइक,  5 बाइक के खुले इंजन सहित एक अशोका लीलैंड पिक अप व अवैध असलहा सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा है|

प्रभारी निरीक्षक मनकापुर द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में कहा गया है कि चेकिंग के दौरान मनकापुर क्षेत्र के अशरफाबाद जंगल में मंगलवार शाम गोपनीय सूचना मिली थी जंगल के अंदर कुछ लोग मोटरसाइकिल के  इंजन आदि को खोल रहे हैं| इसी सूचना के आधार पर चेकिंग में लगी फोर्स ने फौरन दबिश दी| इस दौरान पाया गया कि चार शातिर वाहन चोर भिन्न-भिन्न थाना व जनपद से चोरी किए गए वाहनों को काटकर एक अशोका लेलैंड पिक अप पर लाद रहे थे| पहुंची फोर्स ने चारों संदिग्धों बस्ती जनपद के परसरामपुर थाना क्षेत्र के श्रृंगीनारी के विछनईया निवासी मुख्य सरगना राजेश पांडे उर्फ सुंदरलाल पुत्र सुखनंदन पांडे,  बस्ती जनपद के ही परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कोड़री  गांव निवासी राजन उर्फ़ दांत विजय शुक्ला पुत्र गिरजा शंकर शुक्ला, बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र के गिघनी  गांव निवासी ताहिर अली पुत्र हबीबुल्लाह  और बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत जीतीपुर गांव निवासी राजकुमार पुत्र पन्नीलाल के कब्जे से 2 अदद  देशी तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस  दो अदद  चाकू सहित 9 मोटरसाइकिले , 5 मोटरसाइकिल  के इंजन एक लोडिंग पिक अप( अशोका लीलैंड)  बरामद  हुआ है|


 मनकापुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का दावा किया है|

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे