Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...छात्र समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति तथा प्राइवेट बस संचालकों द्वारा की जा रही समस्याओं से संबंधित मांग पत्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर उप जिलाधिकारी को सौंपा है । ज्ञापन में समस्या के तत्काल निदान की मांग की गई है ।


जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एम0एल0के0 (पी0जी0) कॉलेज के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में छात्रवृत्ति न मिलने तथा वेबसाइट बंद हो जाने के कारण आवेदन में संशोधन न कर पाने से हजारों छात्र छात्राओं को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है । प्राइवेट बस यूनियन द्वारा छात्र छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार (जैसे उनके गंतव्य से बहुत पहले या बहुत दूर उतारना) को लेकर विषय रखा गया। छात्र नेता अंबुज सिंह ने कहा कि हमारी मांगे जायज है एवं उन पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए । उन्होंने जिला प्रशासन को आगाह किया कि यदि समय से हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन के समय प्रान्त सह मंत्री अभिषेक सिंह, विभाग सह संयोजक जय शंकर मिश्र, जिला संयोजक कुशाग्र सिंह, जिला संगठन मंत्री अंकित, नगर मंत्री गौरव द्विवेदी, कॉलेज अध्यक्ष अक्षय, कॉलेज मंत्री पूजा, सुरेंद्र, छात्र नेता शिवम, गीतांश, आयुष सिंह, शिवानी, आशीष, कृपाराम, उमेश, निदा फातिमा व प्रज्ञा सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे