Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी :डीएम ने कादूनाला वन क्षेत्र में वेटलैंड संरक्षण में कराये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण

अलीम खान 

अमेठी जिलाधिकारी अरुण  कुमार ने आज वन विभाग अमेठी के द्वारा कादू नाला वन क्षेत्र में वेटलैंड संरक्षण में कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप प्रभागीय वन अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस ऐतिहासिक व पौराणिक क्षेत्र में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत कराई जा रही परियोजना के निरूपण के संबंध में वन क्षेत्र के प्रभावी संरक्षण फाइटोरीमेडिएशन तकनीकी द्वारा कादू नाला की जल का परिशोधन, ग्रीष्म काल में वन्यजीवों के देने हेतु स्थाई जल स्रोत की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही क्षेत्र में  इको पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा तथा प्रवासी पक्षियों के सुरक्षित एवं उनके अनुकूल वातावरण तैयार करने हेतु विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं।


जिलाधिकारी ने इस परियोजना में पुरानी संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण मानकों का अनुपालन करने तथा क्षेत्र को जनपद में इको पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने तथा स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने के निर्देश उप प्रभागीय वनाधिकारी को दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे होने के कारण भविष्य में क्षेत्र का इको पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही रमणीय स्थल/पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे