Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:हुड़हा में आयोजित हुआ किसान पंचायत


एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। सदर विधानसभा के सदर ब्लॉक के लोहंगपुर ग्रामसभा के पूरे हुड़हा में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। किसान पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन सृजन अभियान के जनपद प्रभारी फिरोज अहमद खान एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस के डॉ. नीरज त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद यूनुस एवं संचालन पतुलकी न्याय पंचायत अध्यक्ष सलमान ने किया। इस मौके पर फिरोज अहमद खान ने कहा कि किसान इस देश की प्रगति की धुरी हैं। अपनी मेहनत से देश को संवारने वाले एवं 130 करोड़ की आबादी का पेट भरने वाले अन्नदाताओं की बात सुने बिना इस देश की प्रगति का रास्ता नहीं तैयार किया जा सकता। डॉक्टर नीरज त्रिपाठी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल एवं गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है किसान भाइयों के साथ-साथ आम जनमानस परेशान हैं।इस मौके पर विकास शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संण्डवा चंडिका के अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा उर्फ मोनू मिश्रा, प्रिंस सिंह, कमलेश मिश्रा,समीर खान, आफताब खान ,रुस्तम खान, एजाज अहमद, अतीक अहमद, मोहम्मद जाहिद ,आशिक अली, नूर आलम जी, देवमणि पांडेय आदि लोग रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे