Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जल के महत्व को स्वीकारे, पानी को रोककर जीवन बचायें: डीएम


जल संचयन कैच द रेन कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जल संचयन कैच द रेन कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने करते हुए कहा कि गिरते जल स्तर की भयावह स्थिति के कारण को स्वीकार्य कर पानी का सदुपयोग करें और उसे संचित कर मानव जीवन को बचाने का प्रयास करें। पानी और हवा के बिना हमारा जीवन संकट में आ सकता है। ऐसे में हमें जल संरक्षण के लिये प्रयास करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जल निगम, वन विभाग आदि से समन्वय स्थापित कर तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों का सहयोग लेकर संचालित किया जाये, तभी इस कार्यक्रम का सही ढंग से क्रियान्वयन सम्भव हो सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत 05 विकास खण्डों का चयन कर उनके अन्तर्गत 10-10 ग्राम पंचायतों को चिन्हित करना है, जहां जल स्तर नीचे चला गया है। ग्राम पंचायतों में निवास कर रहे नागरिकों को जल संचयन के विषय में जागरूक कर उन्हें जल शपथ दिलाकर कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा तथा पोस्टर, दीवाल, डोर टू डोर सम्पर्क, निबन्ध, पेंन्टिग आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी जागरूकता फैलायी जायेगी। साथ ही सामुदायिक कार्य शिविर लगाकर संगोष्ठियों आदि के माध्यम से जल संचयन के सन्दर्भ में एक जनान्दोलन चलाया जायेगा। कैच द रेन कार्यक्रम के लांचिग कार्यक्रम की शुरूआत करते हुये जिला युवा अधिकारी राम गोपाल चौहान ने उसके उद्देश्य एवं आयोजित किये जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने विकास खण्डों के सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में सीओ सिटी अभय पाण्डेय, नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक विनय कुमार मिश्र, जिला परियोजना अधिकारी शिवम यादव सहित बृजेन्द्र प्रताप सिंह, राजमणि तिवारी, चिन्तामणि पाण्डेय, विश्वजीत प्रताप सिंह, अमित मिश्र, अमित शुक्ल, राजेन्द्र कुमार, रावेन्द्र कुमार, उमा पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश तिवारी, रोमिल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे