Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:होली का त्यौहार धूमधाम एवं शांतिपूर्ण संपन्न

 


रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज क्षेत्र में होली का त्यौहार बड़े धूमधाम और शांतिपूर्ण सौहार्द में संपन्न हुआ। होली के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन द्वारा जबरदस्त इंतजाम किए गए थे। करनैलगंज में रविवार की रात होलिका दहन के साथ होली गीत और होलिकारो द्वारा जगह जगह पांडाल लगाकर नाच गाना व होली गीत गाने का प्रोग्राम किया गया।


सोमवार की सुबह होली की टोली निकली जो सकरौरा के कई मोहल्लों से घूमती हुई शोभायात्रा की शक्ल में निकली जो होली खेलते हुए सकरौरा चौराहा, बाबा हरीदास श्री रामजानकी मंदिर होते हुए बालकराम पुरवा, संतोषी माता मंदिर, बालूगंज, सदर बाजार, गुड़ाई बाजार, ठठराही बाजार से चौक घण्टा घर पहुंचा। उसके बाद गुडाही बाजार के श्री राधाकृष्ण मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली जो नगर के मुख्यमार्गों से होते हुए गांधीनगर, गाड़ी बाजार पहुंची।

शोभायात्रा के साथ ही करीब 2 बजे तक होली खेलने वाले लोग अबीर गुलाल खेलते रहे। चौक घण्टाघर पर नगर के तमाम लोगों ने एकत्र होकर आपस मे गले मिले। उसके बाद देर शाम को नगर के प्रसिद्ध श्री भैरवनाथ मंदिर पर लोगों ने दर्शन किया।

जहां मेले जैसा माहौल रहा। होली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। होली जुलूस के साथ एसडीएम शतुघ्न पाठक, सीओ मुन्ना उपाध्याय, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अपराध विनय यादव, चौकी प्रभारी प्रमोद अग्निहोत्री, अजय कुमार सिंह, अशफाक आलम खान, अबरार अहमद सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ चल रहे थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे