Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी:शार्टसर्किट से लगी आग ग्रामीणों ने पाया काबू , फायर ब्रिगेड बनी मूकदर्शक

 

अलीम खान

खबर  उत्तर प्रदेश के अमेठी से जंहा शार्टसर्किट से लगभग 3 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख ग्रामीणों ने आग पर पाया ।


घण्टो बाद पहुँची फायर बिग्रेड अमेठी के मुसाफिरखाना क्षेत्र के कस्थुनी पूरब में शार्टसर्किट से आग लगने से 3 बीघा गेंहू की  फसल जल कर राख हो गई ।

विधुत विभाग की लापरवाही भी आई सामने

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नही ठीक किया गया जर्जर तार जिसके कारण दोनों आपस मे  जुड़ जाते है तो उसके जिंगारी  से लगी आग जयकरन की 3 बीघा गेहू की फसल जलकर  खाक हो गई ग्रामीणों का कहना कि होंली की छुट्टी में सब  आपने घर आए मौजूद थे जिससे आग पे काबू पा लिए नही लोगो की मुश्किलें बढ़ जाती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे