Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Bahraich: पीस कमेटी की औपचारिकता पूरी


राजकुमार शर्मा
बहराईच:- सीमावर्ती रुपईडीहा थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव व होली त्यौहार को लेकर रविवार को की गई पीस कमिटी की बैठक महज एक खानापूर्ति सिमट कर रह गया।सूचना के अभाव में अधिकतर कुर्सियां बैठक में खाली पड़ी रही। जिसके कारण संबंधित सूचना का प्रेषण क्षेत्र में नही हो सका।लिहाजा कई जगहों पर पूर्व में चले आ रहे त्यौहार संबंधी विवाद की स्थिति स्पष्ट नही हो सका। थाना क्षेत्र के चारो हलकों के जनप्रतिनिधियों ,पत्रकारों , ग्रामपंचायत प्रधान व समाज से सरोकार रखने वाले लोगो को इस बैठक की सूचना नही दी गई।बाबागंज, जमोग चरदा,सहित चारो हल्का के कई ग्रामपंचायत के प्रधानों, बीडीसी सदस्यों,तथा धर्मगुरुओ व अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों को बैठक की सूचना नही दी गयी। जमोग क्षेत्र के पत्रकार बी बी वर्मा , बाबागंज क्षेत्र के मीडिया से जुड़े हुए चहेते पत्रकारों को छोड़ कर अन्य सभी पत्रकारों व जिला अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों को भनक तक नही लगने दी गई । जिससे क्षेत्र से संबंधित कई सम्भ्रांत लोग अपने विचारों का आदान प्रदान करने से वंचित रह गए।।नवागंतुक कोतवाल के सूचना वाहक कर्मियों ने गुमराह किया ।नजदीक के कुछ लोगो को बुलाकर बैठक इतिश्री कर ली। पत्रकार संघ के सदस्यों ने जनपद के मुखिया को सूचना देकर मांग की है कि महत्वपूर्ण बैठक में अनिवार्य रूप से क्षेत्र के सभी मीडिया कर्मियों को बुलवाने हेतु निर्देशित किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे