Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR... श्याम निशान यात्रा


अश्वनी गुप्ता/अजीत श्रीवास्तव
श्याम निशान यात्रा एवं विशाल सतरंगी फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर सोमवार को श्री श्याम सेवक कुटुंब तुलसीपुर के द्वारा गायत्री मंदिर से निशान शोभायात्रा निकाली गई। देवीपाटन मंदिर महंत योगी मिथलेश नाथ ने श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा को रवाना किया।



तुलसीपुर में 101 निशान लेकर महिला व पुरुष भक्तगण नगर के गायत्री मंदिर, नई बाजार चौक थाना मोड़ का भ्रमण करते हुए हनुमान गढ़ी मंदिर पर स्थापित बाबा श्याम के समक्ष निशान समर्पित किया। शाम को श्री श्याम सेवक कुटुंब एवं श्याम भक्तो ने भजन संध्या का कार्यक्रम स्थानीय सरदार लॉज पर आयोजित किया है। जिसमे भजन संध्या में भजन गायक श्याम शर्मा देवरिया, कुमार मुकेश कानपुर, सुश्री मानसी अग्रवाल गोंडा व वैभव सक्सैना गोंडा द्वारा भजन संगीत का कार्यक्रम किया जाएगा उससे पूर्व अखंड ज्योति तथा 56 भोग का प्रसाद वितरण भी होगा जिसमें नगर के गणमान्य लोगों को भी निमंत्रित किया गया है साथ ही श्याम कुटुंब के प्रधान सेवक विक्रम लाट ने कहा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरा कार्यक्रम आयोजित होगा सभी भक्तगण मास्क लगाकर उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगें। नगर भम्रण कार्यक्रम के दौरान भाजापा के तुलसीपुर मण्डल कोषाध्यक्ष उमंग लाठ का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे