Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं को विश्व उपभोक्ता दिवस के विषय में जागरूक करने का प्रयास किया गया ।



जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रबंध निर्देशक डॉ एम पी तिवारी ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के विषय में छात्र छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है । 16 मार्च 1995 को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस प्रारंभ किया गया था । 16 मार्च 1995 को भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक पिलाई गई थी । सरकार ने इस योजना के जरिए देश से पोलियो को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा था। तभी से प्रत्येक वर्ष 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाने लगा । राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर 1 से 5 साल तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाते हैं । टीकाकरण प्रक्रिया को ही वैक्सीनेशन कहा जाता है । टीकाकरण के माध्यम से बच्चों को खतरनाक रोगों से सुरक्षित रखा जा सकता है । जब कोई नवजात शिशु पैदा होता है तो उसे कई तरह के टीके लगाए जाते हैं, ताकि उसको कोई घातक बीमारी ना होने पाए । टीकाकरण के अंतर्गत ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन का आविष्कार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कराकर को भी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अनुमानित 3 करोड़ हेल्थ वर्कर और फंड लाइन वर्कर को लगवाया । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कला प्रतियोगिता में कक्षा 5 के अंजली मिश्रा प्रथम, गरिमा चौधरी द्वितीय एवं युवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सीनियर वर्ग में श्रेया गुप्ता प्रथम, ओजस्वी श्रीवास्तव द्वितीय तथा प्रियांशी त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रही । भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें तनिष्का कसौधन प्रथम, उर्वशी पांडे द्वितीय एवं अंशिका श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें रितिका सिंह प्रथम, तनिष्का कसौधन द्वितीय तथा महक श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सह निदेशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव व शिखा श्रीवास्तव के अलावा अध्यापक राघवेंद्र त्रिपाठी, एके तिवारी, टी एन शुक्ला, एके शुक्ला, डीडी पांडे, आरपी यादव, मेराज अहमद, राजमणि, मनोज शुक्ला, राजीव श्रीवास्तव तथा अध्यापिका पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, लता श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, बंदिता शुक्ला, दीक्षा श्रीवास्तव व नेहा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे