Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:पुलिस की कार्यप्रणाली से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। जूनियर बार एसोसिएशन (पुरातन)प्रतापगढ़ कार्यालय पर अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता व महामंत्री जय प्रकाश मिश्रा जेपी के संचालन हुई।बैठक में अधिवक्ता जिला बार महामंत्री तालुकदार सिंह के साथ आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा अभद्रता व उनके पूरे परिवार पर दर्ज फर्जी मुकदमा, अधिवक्ताओं के शस्त्र विधिविरुद्ध जमा किए जाने पर बाध्य किये जाने व लखनऊ के अधिवक्ता नितिन तिवारी की जघन्य हत्या को लेकर अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग को उठाया।बैठक में शिव प्रकाश मिश्र, विवेक कुमार त्रिपाठी,शक्ति सिंह, मान सिंह,तालुकदार सिंह,महीप सिंह,अनिल सिंह, शुभाष सिंह, अनिल पांडेय,सुधीर मिश्र,संतोष सिंह,सुरेंद्र पांडेय,अरुण त्रिपाठी,लोकेश मिश्र,अंकित श्रीवास्तव सहित आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे। महामंत्री जेपी मिश्र की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन,नारेबाजी की गई। अधिवक्ताओं के साथ न्याय न हुआ तो आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे