Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar वन जीपी, वन बीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम के चतुर्थ बैच का हुआ शुभारंभ




आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। बुधवार को आरसेटी संत कबीर नगर मे 6 दिवसीय वन जी पी, वन बी सी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे 28 प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग कर रहे है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्धाटन जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय कुमार तथा जिला मिशन प्रबंधक एन आर एल एम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। एल डी एम द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियो को बी सी सखी के महत्वपूर्ण कार्यो एवं अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करने तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर डी एम एम महजबीन ने सभी चयनित प्रशिक्षुओं को पूरे मनोयोग से सीखने एवं शत प्रतिशत मन लगाकर कार्य करने के लिए उत्साह वर्धन किया। आरसेटी संस्थान के निदेशक अख्तर हुसेन ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में मन लगाकर बैंकिंग एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह योजना भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को लेन देन के लिए गांव से बाहर न जाना पड़ेगा। इस अवसर पर एडीओ आइएसबी हैसर बाजार तथा एडीओ आइएसबी नाथनगर, आरसेटी संकाय सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, मनीष कुमार, सलीम अंसारी, अशोक आदि प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे