Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर में डीएम का चला हंटर, तीन घरो की सम्पति कुर्क

गोण्डा: शराब बनाने एवं बेचने वाले लोगों पर डीएम मार्कडेय साही का तेजी से हंटर चला है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम हीरालाल ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शराब बनाने का गढ माने जाने वाला भरहूं-भट्ठा गाँव में मंगलवार के दोपहर में पहुंचकर गैगस्टर नन्हकन सहित तीन लोगों के घरों की कुर्की करके उनकी सम्पत्तियों को सील किया।

बताते चले कि मनकापुर थाना क्षेत्र का गाँव भरहूं - भट्ठा  अवैध शराब बनाने व बेचने में चर्चित हुआ करता है। डीएम मार्कडेय शाही व एसपी शैलेश पान्डेय के कडे फरमान पर पुलिस व आबकारी की दबिश पर दबिश से अवैध शराब कारोबारियों की कमर टूट गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब के निर्माण एवं वितरण में संलिप्त लोगों के खिलाफ 14(1) गिरोब बंद एवं असामाजिक क्रियाक्लाप निवारण अधिनियम के तहत डीएम मारकन्डेय शाही ने विगत 6 मार्च को इसमें सम्मलित गैग लीडर व उनके सदस्यों की सम्पतियों की कुर्की का निर्देश दिया था।


इसी के क्रम में नहकन पुत्र राम मिलन खटिक,राजेश पुत्र राम नेवास, विष्णु प्रताप पुत्र भरत लाल निवासी भरहू भट्ठा कोतवाली मनकापुर के घर पर पहुंच कर स्थानीय प्रशासन ने उनकी सम्पत्तियों जिसमें मकान व भूमि को मिलाकर लगभग 25 लाख रूपये की कुर्की राजस्व निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार राणा,
थानाध्यक्ष धानेपुर संजय तोमर,लेखपाल प्रेमशंकर, उपनिरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय,उप निरीक्षक अवधेश यादव , रमेश यादव ,हेड का0 गिरजेश गिरि सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरूष आरक्षियों की मौजूदगी कुर्की की गयी। 

कुर्की करने से पहले गांव में डुग्गी पिटवाकर मुनादी कराते हुए डीएम के फरमान को पढकर जोर जोर से बोलकर गांव वालों को सुनाया गया।यह जानकारी एसडीएम हीरालाल ने दी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे