Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar पंचर बनाने वाले प्रत्याशी के पक्ष में युवा नेता ने किया जन सम्पर्क



पंचर बनाने वाले गरीब को टिकट देकर पार्टी ने दिया सार्थक सन्देश-वैभव


आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। जैसे जैसे चुनावी समर बढ़ रहा है वैसे वैसे ही राजनीति के युवा धुरंधर भी अपने पार्टी के समर्थको को विजेता बनाने के लिए तन मन से रणभूमि में उतर चुके है। जिससे उनकी पार्टी का चहुओर पताका फहर सके। इसी कड़ी में मेंहदावल क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं 2 के भाजपा समर्थित प्रत्याशी रामवृक्ष निषाद के पक्ष में जन समर्थन जुटाने के लिए स्वयं ही चुनावी समर में उतर गए है। जिस बाबत उनके द्वारा बताया गया कि"अगर चाय बेचने वाला हमारे देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो एक पंचर बनाने वाला गरीब व्यक्ति भी जिला पंचायत सदस्य बन सकता है"। भारतीय जनता पार्टी एक संस्कारों की पाठशाला है जहां पर धनबल नही बल्कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा और ईमानदारी को सर्वोपरि रख उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिलता है। धनबल और बाहुबल को वर्तमान राजनीति में उच्चतम माना जाता रहा है। लेकिन भाजपा द्वारा एक पंचर बनाने वाले को टिकट देकर आज भी गरीब व्यक्ति के चुनाव लड़ने को उत्साहित करता है। उक्त बातें यूथलीडर वैभव चतुर्वेदी ने भाजपा समर्थित वार्ड नं 02 के जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार रामबृक्ष निषाद को लेकर कही। भारतीय जनता पार्टी को गरीबो, मजलूमों और सर्व समाज की पार्टी बताते हुए यूथलीडर वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा में सबका मान सम्मान है, यहां गरीबी अमीरी की बात नही होती बल्कि सच्चे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पार्टी मौका देती है। भले ही वो कितना ही क्यों न गरीब हो। यूथलीडर ने ये बातें उस वक्त कहीं जब वो वार्ड नं 02 के प्रत्याशी रामवृक्ष के समर्थन में प्रचार प्रसार करने क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में जनसम्पर्क कर रहे थे।अपने जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के नाम पर रामवृक्ष निषाद को आप सभी वोट करें। इस दौरान भाजपा नेता दिवाकर सिंह, सतीश मिश्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे