श्रवण कुमार ने बनाया रिकार्ड,मनकापुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य में मिले सबसे ज्यादा वोट | CRIME JUNCTION श्रवण कुमार ने बनाया रिकार्ड,मनकापुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य में मिले सबसे ज्यादा वोट
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

श्रवण कुमार ने बनाया रिकार्ड,मनकापुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य में मिले सबसे ज्यादा वोट


इमरान अहमद

मनकापुर गोण्डा :- संपन्न हुए त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव में मनकापुर ब्लाक से क्षेत्र पंचायत सदस्य में सबसे ज़्यादा मत 71. 56 प्रतिशत पाकर बबीता देवी पत्नी श्रवण कुमार ने एक मिसाल कायम कर दी है 


क्षेत्र पंचायत सदस्य चांदपुर दुर्गा से श्रवण कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंपदी को 476 वोटों से हराकर सम्मानजनक जीत हासिल कर रिकार्ड बनाया है। उन्हें ब्लाक मनकापुर में सब से अधिक 790 वोट मिले हैं। जिनका प्राप्त वोट का प्रतिशत 71.56 है,जो ब्लाक मनकापुर के क्षेत्र पंचायत सदस्यो में सबसे ज्यादा प्रतिशत है।जबकि क्षेत्र में कुल 54.77 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। और यह सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित थी।नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व पत्रकार संगठन यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) तहसील महामंत्री श्रवण कुमार ने जीत पर सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा की जनता ने जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे