झांसी मेडिकल कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगा 500 बेड का अस्पताल। 74 करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव तैयार | CRIME JUNCTION झांसी मेडिकल कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगा 500 बेड का अस्पताल। 74 करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव तैयार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

झांसी मेडिकल कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगा 500 बेड का अस्पताल। 74 करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव तैयार

ब्यूरो चीफ: गिरवर सिंह 

झांसी:विगत दिवस माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष माननीय सांसद झांसी ललितपुर अनुराग शर्मा द्वारा मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के अस्पताल को पूर्ण करने का मुद्दा उठाया गया, उन्होंने कहा कि कोविड-19 की थर्ड वेब से निपटने के लिए यह अस्पताल बेहद उपयोगी सिद्ध होगा।

 उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 से 138 करोड़ की स्वीकृत धनराशि से कार्यदाई संस्था यू पी आर एन आई द्वारा उक्त निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। अब तक स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 121 करोड़ की धनराशि प्राप्त है अबशेष 7 करोड़ है, निर्माण लागत बढ़ जाने से कार्य पूर्ण करने में 42 करोड़ की धनराशि की आवश्यकता है, यदि उक्त धनराशि प्राप्त हो जाए तो अस्पताल पूर्ण हो जाएगा। इसके साथ ही माननीय सांसद जी ने ₹25 करोड़ धनराशि का अतिरिक्त प्रस्ताव शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए। उक्त धनराशि से अस्पताल में में एम आर आई मशीन, सीटी स्कैन, ऑक्सीजन जनरेटर, ब्लड बैंक, मेडिकल उपकरण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। जिससे बुंदेलखंड के अनेक जिलों को लाभ प्राप्त होगा।

 उक्त प्रस्ताव को तैयार करते हुए अतिशीघ्र शासन को प्रेषित किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com