Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar जीपीए संस्थापक अध्यक्ष स्व0बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि पर जीपीए खलीलाबाद ने किया नमन, दी श्रद्धांजलि



खलीलाबाद तहसील ईकाई के नेतृत्व में मनाई गयी संस्थापक की पुण्यतिथि
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन खलीलाबाद तहसील ईकाई के नेतृत्व में ब्लाक सभागार सेमरियावां में संस्थापक अध्यक्ष स्व.बालेश्वर लाल जी की 34 वीं पुण्यतिथि श्रद्वापूर्वक मनाई गयी। इस दौरान संगठन के खलीलाबाद तहसील ईकाई के अध्यक्ष मोहम्मद अदनान ने कहा कि स्व. बालेश्वर लाल जी पत्रकारिता जगत के एक अमिट हस्ताक्षर थे तथा ग्रामीण पत्रकारों का उन्हें पितामह कहा जाता है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा पत्रकार हितों के लिए संघर्षरत रहे तथा उन्होंने समाज के दबे-कुचले और मजलूमों की आवाज उठाने पर बल दिया। संरक्षक जफीर अहमद करखी है जिस मकसद से उन्होंने संगठन की नींव रखी उसपर डटकर चलने का समय है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है लोकतंत्र के इस स्तंभ को मजबूती के साथ समाज की आवाज हरहाल में पहले की तरह उठानी है। इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किया गया। इस दौरान मुख्यरूप से मनौव्वर हुसेन, मसरूर खान, कमरे आलम सिद्दीकी, मोहम्मद परवेज अख्तर, महेन्द्र श्रीवास्तव, नफीस अहमद, नूर आलम सिद्दीकी, तरीकत हुसेन, अतहरूल बारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे