Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar ट्रेलर की ठोकर से विद्युत पोल गिरा,विद्युत व्यवस्था हुई बाधित



आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। सांथा विकास क्षेत्र के ग्राम गनवरियां चौराहे पर बीती रात्रि अज्ञात ट्रेलर की ठोकर से एक विद्युत पोल टूटकर गिर गया। गनीमत रहा कि उसके टूटने पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, नहीं तो बड़े हादसे की आशंका बन हो सकती थी। रात्रि से बिजली व्यवस्था बाधित है जिससे उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है।
शनिवार की देर रात्रि सांथा मेंहदावल मार्ग पर स्थित गनवरियां चौराहे पर एक विद्युत पोल लगा है। जिससे पूरे गांव की सप्लाई होती है। जिसे रात्रि में एक अज्ञात ट्रेलर गाड़ी लेकर मेंहदावल की तरफ जा रहा था लेकिन गाड़ी बड़ी होने की वजह से चौराहे पर जगह कम है जिससे गाड़ी घुमाते समय विद्युत पोल में टकरा गई और पोल टूटकर गिर गया। हालांकि इसके गिरने के बाद लाइट कट गई नहीं तो गाड़ी समेत चौराहे के आधा दर्जन से अधिक दुकानें प्रभावित हो जाती लेकिन बचाव हो गया जब तक ग्रामीण जगे तब तक ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया ग्रामीण ईश्वरचंद्र, अभय कुमार झा, श्रीरामचन्द्र मद्धेशिया, बुझावन, रोशन, पन्नेलाल, राहुल कुमार, मोती, पवन कुमार, सूरजभान, सत्यम, अंशु, सुनिल, शिवम, राजन समेत तमाम ग्रामीणों ने बताया कि पोल गिरने के बाद बिजली बाधित है। उमस भरी गर्मी में इलेक्ट्रिक उपकरण बंद हो गए हैं जिससे रहना दूभर हो गया है सभी ने बिजली विभाग से पोल ठीक करवाने की मांग किया है जिससे बिजली आपूर्ति बहाल हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे