Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar संवेदना सेवा संस्था ने गरीब बिटिया की कराई शादी, दिए उपहार




आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। ज़िला के संवेदना सेवा संस्था की निदेशिका मधु चदुर्वेदी द्वारा ग्राम जसवल निवासी प्रियंका पुत्री स्व0तपानाथ व माता प्रेमशीला की एक गरीब परिवार की लड़की की शादी में घरेलू सामान देकर सहयोग किया गया। जरूरतमंद परिवार को लड़की के लिए शादी का जोड़ा लहंगा चुन्नी, मेकअप किट, बर्तन, सेट, बेडशीट, कन्यादान स्वरुप धनराशि देकर सहायता की गई। संवेदना सेवा संस्था की निदेशिका मधु चतुर्वेदी ने कहा कि हमे जरूरतमंद लोगों की यथाशक्ति सहायता करनी चाहिए। आज जहाँ हम आए हैं, इनके घर के हालत बहुत नाजुक है। रहने के लिए खपरैल का मकान है पिता का साया लगभग 6 महीने पहले ही छूट गया था। जब हमारी संस्था को पता चला तो हमारी संस्था द्वारा पूरी मदद किया गया। जब संस्था को जानकारी मिली की शादी के एक दिन पहले तक कोई तैयारी नही है तो संस्था द्वारा लड़की के शादी में पहनने के लिए शादी का जोड़ा, सारा सामान और 51 हजार रुपया नगद हमारी संस्था द्वारा दिया गया। बारात आए दर्जनो लोगो के लिये भोजन की व्यवस्था किया गया। इस अवसर पर संरक्षिका लीलावती पांडेय, प्रबंध सचिव धर्मेंद्र पांडेय, सदस्य ज्योति गौड, एहसास केयर सेंटर ख़लीलाबाद के आनंद त्रिपाठी कुमार तथा संवेदना सेवा समिति के सदस्य आदि लोग इस शादी में शामिल हुए हुए और कन्या को आशीर्वाद दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे