Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar शपथ ग्रहण के पश्चात युवा प्रधान को नन्हे समर्थक ने दिया बुके,किया स्वागत



आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। बेलहरकला विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अमरडोभा का शपथ ग्रहण प्राथमिक विद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया। कोरोना संक्रमण के कारण सादे समारोह में शपथ ग्रहण सम्पन्न होने के बाद ग्राम पंचायत के नन्हे प्रधान समर्थक राहुल चौधरी ने प्रधान को बुके, डायरी व पेन देकर अपनी खुशी जाहिर किया। वहीं ग्राम पंचायत के अन्य संभ्रांत गण अनिल चौधरी, भास्कार सिंह, ओमकार चौधरी, गंगा प्रसाद त्रिपाठी, रामनाथ, अखिलेश चौधरी, तुलसी राम, श्याम सुंदर, जमुना प्रसाद त्रिपाठी, रमेश चौधरी, प्रेमचंद आदि लोगो ने कोरोना गाइडेंस का पूर्ण रूप से पालन करते हुए फुल माला पहनाकर युवा प्रधान महेश लोधी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ चौधरी की उपस्थिति में ग्राम प्रधान महेश लोधी ने शपथ लेने का बाद कहा कि ग्राम पंचायत के लोगों के सहमति से जो भी कार्य करना होगा। आगामी खुली बैठक में ग्राम पंचायत के उपस्थित में सर्व सम्मति से जो गांव का राय होगा। उसी अनुसार कार्य किया जायेगा। गरीब असहाय व्यक्ति को आज तक जितने भी सरकारी योजनाओं से वंचित है। उसे देने का कार्य मेरे द्वारा किया जाएगा। ग्राम पंचायत का विकास ही मेरा सम्मान है। गांव की जनता ही मेरी धरोहर है।
इस दौरान उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ चौधरी, ग्राम प्रधान महेश लोधी, ग्राम पंचायत सदस्य कमलावती देवी, सविता देवी, प्रियंका, सुशीला देवी, जमुरता देवी, मतीला, सुरेश, विजय कुमार, इन्द्रवाती देवी, बुधिराम,राम नारायण आदि ग्राम पंचायत की सम्मानित जनता मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे