Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच:जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने ट्रामा सेण्टर का किया निरीक्षण, वैक्सीनेशन कार्य का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

 

सलमान असलम

बहराइच जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने कोविड टीकाकरण का जायजा लेने के उद्देश्य से ट्रामा सेण्टर का निरीक्षण कर ट्रामा सेण्टर की साफ-सफाई, वैक्सीन का रख-रखाव, प्रतिदिन किये जा रहे टीकाकरण की संख्या इत्यादि व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने टीकाकरण के लिए ट्रामा सेण्टर आये दीपक सिंह, विनय तिवारी सहित अन्य लोगों से वार्ता करते हुए कहा कि टीकाकरण के बाद घर जाय तो आप लोग लोगों में टीकाकरण की भ्रांतियां दूर करें और लोगों को बताये कि कोविड संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय टीकाकरण, मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना है। टीकाकरण का महत्व बताकर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा उन्होनें अभिभावक स्पेशल में प्रीति पाठक व 18 वर्ष प्लस में राधा शुक्ला का वैक्सीनेशन भी अपने समक्ष कराया और इन सभी से भी कहा कि आप लोग वैक्सीनेशन के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने बताया कि जनपद में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराये जाने के लिए जनप्रतिनिधियों, समाज के संभ्रान्त व गणमान्यजनों, धर्मगुरूओं से अपील कराकर सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण के संघन पर्यवेक्षण के लिए सत्रवार नोडल अधिकारी भी नामित किये गये है। नोडल अधिकारियों द्वारा टीकाकरण सत्रों का नियमित निरीक्षण कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किये जा रहे हैं। वर्तमान में जिले में टीकाकरण की प्रगति संतोषजनक है। अब तक 03 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया हंै। प्रदेश में जनपद तीसरे स्थान पर है। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे