इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा :नगर पंचायत मनकापुर के लापरवाह अधिकारियों के चलते शहर के हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
वीडियो
यहां हलकी सी बरसात से पूरा सहर पानी पानी हो गया। इन सबमे समुदायिक स्वास्थ केंद्र मनकापुर भी अछूता नहीं रहा।यहाँ पानी निकास के बेहतर व्यवस्था ना होने की वजह से पानी अंदर तक भर आया है। जिससे मरीज़ों को पानी में उतर कर जाने में मजबूर होना पड़ा। एक तरफ़ नालियों का पानी सड़कों पर बहने से लोगों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा तो वहीं भारत सरकार के महा अभियान स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ायी जा रही है।
आलम यह है की नगर पंचायत के कई मोहल्लों में नालियों की साफ़-सफाई ना होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़कों से अब घरों में बह रहा है।यहां जल निकासी की बेहतर व्यवस्था ना होने की वजह से पानी सड़क पर भर जाता है। जिससे मोहल्ले में रहने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।बजबजाती नालियाँ,सड़कों पर भरा गंदा पानी भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता तो लगा ही रहें हैं साथ ही चारों तरफ फैली गंदगी के चलते दिन प्रतिदिन मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ने के साथ ही डेंगू,मलेरिया,टाइफाइड जैसी घातक बिमारियों का शिकार होने का डर मोहल्ले वासियों में हमेशा बना रहता है।मगर इस बात से बेफिक्र होकर यहां के जनप्रतिनिधि खामोशी की चादर ओढ़े कुंभकरण की नींद सो रहे हैं।और परेशानी जनता भुगत रही है




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ