Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:नगर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित नौ को भेजा जेल

सुनील उपाध्याय

बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दिपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी  शक्ति सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार कोरी के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.06.2021 को घटित घटना से सम्बन्धित मु0अ0सं0 -108/21 धारा 147/148/323/354/506/304IPC व 3(2) vक SC/ST ACT  से सम्बन्धित अभियुक्त गण 1.अजीत पुत्र रामजगत 2.अंकित पुत्र रामजगत 3.अजय पुत्र रामजगत 4.पृथ्वीराज पुत्र नोखई 5.हरिश्चन्द पुत्र मत्ते उर्फ मातादीन 6.राजमन पुत्र जयन्त्री 7.इन्द्रकली पुत्री राजमन 8.श्यामा देवी पत्नी रामजगत 9.सवारी पत्नी राजमन साकिनान दयालपुर थाना नगर जिला   बस्ती को आज दिनांक 27.05.2021 को समय 13.00 बजे एक्सड़ा चौराहे से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही पूर्ण कर सभी अभियुक्तगणो को मा0न्या0 रवाना किया गया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे