Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

झाँसी:0 से 12 साल तक के लक्षणयुक्त बच्चों को बांटी स्पेशल कोरोना किट

बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने की तैयारी में जुटी सरकार

गिरवर सिंह

झांसी:अनुराग शर्मा, सांसद झांसी- ललितपुर संसदीय क्षेत्र एवं मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने रविवार को बच्चों के लिए विशेष रुप से वितरित की जाने वाली कोरोना किट का वितरण विकास भवन सभागार में किया। उन्होंने निगरानी समिति को किट सौंपते हुए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। 

 लक्षणयुक्त बच्चों को बांटी जाने वाली कोरोना किट का वितरण तीन स्तर पर होगा.


         मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी के निगम ने बताया कि किट वितरण के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है। ब्लाक स्तर के अधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है। आशा, एएनएम और निगरानी समितियों के माध्यम से किट घर घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। तीनों किटों में अलग अलग दवाएं है। जो बच्चों को उनकी आयु के अनुसार वितरित की जाएगी। दवाई की किट के साथ उसके सेवन की विधि भी मुहैया कराई जाएगी।


कोरोना किट में यह दवायें हैं शामिल

0 से 12 माह के बच्चों के लिए- पेरासिटामोल ड्रॉप 2 शीशी, मल्टी विटामिन ड्रॉप 1 शीशी, ओआरएस के 2 पैकेट।

1 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए- पेरासिटामोल सीरप 1 शीशी, मल्टी विटामिन सीरप 1 शीशी, ओआरएस के 2 पैकेट।

6 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए- पेरासिटामोल टेबलेट 500 एमजी 8 टेबलेट, मल्टी विटामिन 7 टेबलेट, आईवरमेक्टिन 3 टेबलेट, ओआरएस के 2 पैकेट।

            


 इस अवसर पर विकास भवन प्रांगण से मुफ्त कोरोना किट के वाहनों को माननीय सांसद जी,मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

             

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे