Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज पुलिस के खेल से गहराता जा रहा है एक परिवार का संकट, एसपी से लगायी गुहार

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली पुलिस के खेल से क्षेत्र के एक परिवार का संकट गहराता जा रहा है। घर वालों का आरोप है कि उनके घर के एक युवक को पुलिस हिरासत में लेकर प्रताड़ित करते हुये पत्नी को ले जाने के दबाव बना रही है। वहीं पुलिस कह रही है कि वह अपनी पत्नी को लेकर जा चुका है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी यवक ने पुलिस अधीक्षक को आन लाइन प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत किया है कि उसका छोटा भाई फैजाबाद में था। बीते 3 जून उसके भाई कि पत्नी पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ आपत्ति जनक स्थित में कमरे के अंदर देखी गई। उसने कमरे का दरवाजा बंद करके डायल 112 की पुलिस को बुला लिया और दोनो को उसके हवाले कर दिया। मामला कोतवाली पहुंचा जहां पुलिस के मनमानी का दौर शुरू हुआ। 5 जून को फैजाबाद से महिला का पति भी आ गया। आरोप है कि शाम 5 बजे पुलिस ने बुलाकर कोतवाली में बैठा लिया। और पत्नी को साथ ले जाने के लिये उसे मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी तरफ  उपजिलामजिस्ट्रेट के समक्ष  बयान में अपने आशिक के साथ जाने के लिये महिला अड़ी रही। फिर भी पुलिस पति के साथ भेजने के लिये दबाव बनाती रही। आरोप है कि शनिवार की शाम 5 बजे उसने अपने भाई के नम्बर पर सम्पर्क किया। तो उसने बताया कि पत्नी के साथ उसे गोंडा बयान के लिये लाया गया है। जिससे पुलिस की हिरासत में होना तस्दीक हो रहा है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह बता रहे हैं कि वह अपने पत्नी को लेकर जा चुका है। जिससे कोतवाली में उसके होने की बात सही साबित हो रही है। मगर वह है कहां यह  पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहा है। पीड़ित का कहना है, सरकार ने जनता की समस्या के निस्तारण के लिये पुलिस की तैनाती करके थाना व कोतवाली स्थापित किया है। मगर वही पुलिस उसकी दुश्मन बनी हुई है अब वह कहां और किससे अपनी व्यथा सुनाये।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे