Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया:युवती पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 4 साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार

दुर्गा सिंह पटेल

मसकनवा गोंडा:किशोरी को जिंदा जलाने का प्रयास करने तथा प्रयास करने में असफल होने पर चाकू से हमला करने वाले युवक को एसओजी टीम व छपिया पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की दोपहर हुई इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए घायल किशोरी का बेहतर उपचार एवं आरोपी अभियुक्त की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में टीमें बनाकर कार्रवाही करने का कड़ा निर्देश दिया था। स्वाट/सर्विलांस टीम को भी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था। 


पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश के फलस्वरुप छपिया पुलिस ने वांछित अभियुक्त विशाल यादव को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था वही सोमवार को छपिया पुलिस उक्त मामले में 4 साजिशकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़े,,

छपिया:युवती पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को एसओजी टीम व छपिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष छपिया राकेश कुमार सिंह ने बताया की के कुसमी गांव में हुई घटना में मु0अ0सं0- 173/21, धारा 307, 120 बी भादवि से सम्बन्धित 04 अभियुक्त रमेश यादव पुत्र स्व0 रामफेर यादव नि0 कुसमी थाना छपिया,शिल्पा यादव पुत्री स्व0 रामफेर यादव नि0 कुसमी थाना छपिया,पुनीत रंजन श्रीवास्तव पुत्र रामकुमार नि0 बड़गाॅव थाना को0 नगर,अंकिता यादव पत्नी पुनीत रंजन श्रीवास्तव नि0 बड़गाॅव थाना को0 नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे