Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

झाँसी:मण्डल में आमजन की पेयजल व्यवस्था पर मण्डलायुक्त गम्भीर

गिरवर सिंह

झांसी:मण्डलायुक्त डाॅ0 अजय शंकर पाण्डेय ने कमिश्नरी सभागार में जनपद झांसी, ललितपुर, जालौन के विकास खण्डों में पेयजल परियोजनाओं के संचालन की समीक्षा करते हुये विकास खण्डवार दो सर्वाधिक सफल तथा दो सर्वाधिक खराब पेयजल परियोजनाओं के सम्बन्ध में जल संस्थान प्रबन्धक से जानकारी लेते हुये उन्होने कहा। की  विकास खण्ड बबीना की ग्राम पंचायत फेकर तथा कोटी में सर्वाधिक खराब पेयजल परियोजना तथा विकास खण्ड बड़गांव की ग्राम पंचायत तैदोल, तिलैथा में खराब पड़ी पेयजल परियोजना के संचालन हेतु संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देश दिये कि इन चारों परियोजनाओं की जांच हेतु तकनीकी अधिकारियों की टीम गठित कर जांच करवायें। 

इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने महाप्रबन्धक जल संस्थान डाॅ मंजूरानी गुप्ता को निर्देश दिये कि जनपद जालौन तथा ललितुपर के विकास खण्डों में सर्वाधिक खराब पेयजल परियोजनाओं के संचालन हेतु विस्तृत विवरण के साथ उपलब्ध करायें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे