Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बरिष्ठ पत्रकार हरिश्चन्द्र पाठक उर्फ नन्ना, की सडक दुर्घटना में पत्नी सहित मौत

गिरवर सिंह

झाँसी: जनपद की तहसील मऊरानीपुर निवासी हम सब के मार्गदर्शक प्रेरणा स्रोत बरिष्ठ पत्रकार हरिश्चन्द्र पाठक उर्फ नन्ना, आज प्रातः 8 बजे मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी गायत्री पाठक सहित भद्रकाली  मंदिर पर  कन्या भोज के लिए मऊरानीपुर से हाइवे रोड से  जा रहे थे जैसे ही  बडागांव तिगेला  के समीप पहुंचे ही थे कि  सडक निर्माण कर रही एक कम्पनी के डम्पर ने पीछे से  जोरदार टक्कर मार दी जिसमें उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जब की घायल अवस्था में हरिश्चंद्र पाठक को  आनन फानन में लोगों ने  स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर भेजा जहां चिकित्सकों  बरिष्ठ पत्रकार हरिश्चन्द्र पाठक,उर्फ नन्ना, की हालत गंभीर होने के कारण झाँसी रिफर कर दिया ।और  रास्ते में उनकी मौत हो गयी जैसे ही नगर  के लोगो को घटना की जानकारी हुयी पूरे नगर में शोक का माहौल बन गया घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में सैकड़ो की संख्या में भीड इकट्ठी हो गयी

बताते चलें कि बरिष्ठ पत्रकार हरिश्चन्द्र पाठक उर्फ नन्ना एक मिलनसार, हंसमुख , व्यक्तित्व के धनी थे । नगर व प्राशनिक क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान थी आज हम सभी ने एक सच्चे साथी  को खो दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे