गिरवर सिंह
झांसी:प्रधान मंत्री योजना के तहत नदी किनारे व अंबेडकर तिराहे पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण नगर पालिका परिषद मऊ रानीपुर के द्वारा सुख नई नदी किनारे व अंबेडकर तिराहे पर शौचालयों का निर्माण कराया गया जिसमें सभी सुविधाओं सहित उनको तैयार किया गया था ।
लेकिन साफ सफाई समय से न होने की वजह से महिलाएं व पुरुष नदी में शौच क्रिया के लिए जाने लगे जबकि सरकार की यह मशा हे की कोई भी आम जन खुले में शौच न करने जाए इसी वजह से लाखो रुपए खर्च कर सर्व जनिक शौचालयों का निर्माण कराया गया था एसा नहीं हे की उनकी साफ सफाई के लिए सफाई कर्मचारी नियुक्त न हो उनकी सफाई करने तथा रख रखाव के लिए सफाई कर्मचारियों कि नियुक्त भी हे इसके बावजूद उक्त शौचालयों में गंदगी पड़ी होने की वजह से लोग खुले मैदान में जाना उचित समझते है इसको लेकर नगर के समाज सेवियों ने नगर पालिका का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया हे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ