Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी:नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

 

अलीम खान 

अमेठी: आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष  राजेश अग्रहरि को जिलाधिकारी  अरुण कुमार द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी, इसके उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।


कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यगणों को बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गयी। आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में  राज्यमंत्री  सुरेश पासी,  विधायक तिलोई  मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक अमेठी गरिमा सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अमेठी  चंद्रमा देवी, जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे, जिनका स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया।

शपथ ग्रहण उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत जिला पंचायत सदस्यों सहित अन्य प्रबुद्धजनो व पदाधिकारियों एवं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी आदि ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों, आगन्तुकों, अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपनी कृतज्ञता व आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश सिंह ने किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजीव कुमार मौर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे