Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर आरपीएफ ने तीन को धरदबोचा

 

गोण्डा। आरपीएफ इंस्पेटर अमरनाथ की टीम जीआरपी चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र के साझा अभियान  में तीन लोगों को रात्रि गश्त के दौरान धर दबोचा। इन लोगों के पास से चोरी की मोबाइल भी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 मनकापुर आरपीएफ टीम रात्रि गश्त पर थी कि प्लेटफार्म पर टीम को तीन लोग क्रमशः शिवा कश्यप पुत्र सुनील कुमार कश्यप,मोनू कश्यप पुत्र रामदास कश्यप निवासी औरहवा थाना मनकापुर व अमन कश्यप पुत्र दयाशंकर निवासी नौबरा थाना मोतीगंज को बुकिंग कार्यालय के पास अवैध रूप से पाये जाने एवं गाली गलौज करके सरकारी कार्य में बाधा डालने में गिरफ्तार किया तो पूछताछ में एक मामला और सामने आया कि  अमन स्टेशन पर शुक्रवार को अपने मामा को ट्रेन में बैठाने आया था । ट्रेन में चढ कर मोबाइल एक बर्थ के पास चार्जिग में लगा था जिसे चुरा लिया था। वह भी बरामद हो गया है।इसके लिए राजकीय रेलवे पुलिस अलग से कार्यवाई भी करेगी। वही जीआरपी के चौकी इंचार्ज ने बताया कि ट्रेन से मोबाइल चोरी के बावत चौकी प्रभारी जीआरपी  अखिलेश कुमार मिश्र आरोपी अमन कश्यप के खिलाफ सूरज सोनकर की तहरीर पर जीआरपी थाना में  चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी बरामदगी भी हो गयीहै। आरपीएफ टीम व जीआरपी टीम की इस सफलता से यात्रियों ने खुशी जाहिर की है। यह जानकारी आरपीएफ प्रभारी अमरनाथ ने दी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे