Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा: पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध निर्माण करना पड़ सकता है महंगा

 

रजनीश /ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। लोक निर्माण विभाग की भूमि में अवैध तरीके से मकान व दुकान का निर्माण करना व्यक्ति को महंगा पड़ सकता है। मामले की जांच अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई है। मामला करनैलगंज, बेलसर, नवाबगंज मार्ग से जुड़ा है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि ग्राम बबुरास निवासी अमरनाथ ने प्रार्थना पत्र भेजकर अवगत कराया है। कि सीबीएन मार्ग पर किलोमीटर 1 में लोक निर्माण विभाग की सरकारी भूमि में एक व्यक्ति मकान व दुकान का निर्माण करवा रहा है। साथ ही किलोमीटर 3 में पीडब्ल्यूडी की भूमि उसी व्यक्ति द्वारा पक्की नीव भराई गई है। उसने पूर्व में ऑनलाइन शिकायत करके अवैध तरीके से हो रहे दुकान/मकान निर्माण को रोंककर कार्रवाई करने की मांग की थी। आरोप है कि अधिशाषी अभियंता व प्रभारी अमीन ने अतिक्रमणकारी से मोटी रकम लेकर फर्जी रिपोर्ट लगाते हुये शिकायत निक्षेपित कर दिया है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर अतिक्रमणकर्ता व फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। उन्होने प्रकरण का परीक्षण कर यथोचित कार्रवाई करते हुये कार्यालय को  अवगत कराने का निर्देश दिया  है। अवर अभियंता रामनिवास ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच की जायेगी। और कार्रवाई के लिये उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भी भेजी जायेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे