Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर :तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

आर के गिरी

गोण्डा। तालाब में डूबने से  एक युवक की मौत हो गयी । परिजन व गांव वाले जिन्दा समझकर इलाज हेतु सीएचसी ले गये। जहां डाक्टर डीके भाष्कर ने देखते ही मृत्य घोषित कर दिया। इसके बाद वापस मृतक को गांव वापस दिनकरपुर ले जाया गया।

 मनकापुर थाना क्षेत्र के दिनकरपुर गांव निवासी रौनक श्रीवास्तव उर्फ शिवांश श्रीवास्तव उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रवीकान्त श्रीवास्तव सोमवार की सुबह खेत में घास काटने गया था। कुछ देर बाद वह तालाब के पास गया और अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे तालाब में गिर गया और उसकी मौत हो गयी। उधर  काफी देर तक जब रौनक घर नहीं लौटा तो उसकी मां व बहन उसे खोजने लगे तो खेत के कुछ ही दूरी पर स्थिति तालाब के बंधे पर उसका चप्पल दिखायी दिया। जिसे देखकर मां चिल्लाने लगी तो गांव के तमाम लोग दौड कर आये और तालाब में खोजने लगे तो वह पानी के अंदर नग्न अवस्था में पडा मिला। आनन फानन में उसे सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

 हत्या की आशंका की अफवाह तेजी से उडी तो गांव पहुंचे आला अधिकारीः

घटना की सूचना पर एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता व सीओ संजय तलवार तथा कोतवाल श्याम बहादुयर भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद वहां मौजूद लोगों से पूछताछ किया। 


पंचायत नामा भर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजाः

वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीडी पान्डेय ने मृतक रौनक उर्फ शिवांश के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाई पूर्ण करके शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।


 मां व बहन दहाडे मार कर रोती रहीः

 जवान बेटे की लाश देख मां प्रतिमा श्रीवास्तव, बहन छबी व शिवांगी दहाडे मार मार कर रो रही थी। मां चिल्ला चिल्ला कर रौकर कहती कि मेरा पति साल भर पहले मुझे छोडकर चला गया था। यही बेटा था वह भी साथ छोड कर चला गया। गांव में भारी भीड थी। देखने वालो का तांता लगा रहा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे