Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:प्रसपा 2022 में मंडल के सभी सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी


वेद तिवारी
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने का कार्य शुरू कर चुकी हैं । प्रसपा देवीपाटन मंडल गोण्डा के मंडल प्रभारी प्रेम प्रकाश वर्मा एवं सह मंडल प्रभारी फरहत अब्बास की मौजूदगी में प्रसपा गोण्डा के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शुक्ल के अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंडलीय समीक्षा बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत बनाकर जनपद गोंडा की सातों विधानसभा सीटों सहित मंडल के सभी विधानसभा सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव लड़ कर सफलता हासिल करने का प्रयास करने एवं सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में मंडल मुख्यालय गोण्डा पर मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।



जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग गोंडा के सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में जिला अध्यक्ष बलरामपुर आयाज मुस्तफा खान, जिला अध्यक्ष बहराईच मोहम्मद वसीम, जिला अध्यक्ष श्रावस्ती राम कृपाल यादव, मंटू काज़ी प्रभारी गोण्डा सदर, नवाब अली अकबर, मोहम्मद मेहताब, हर्षवर्धन पांडेय ,परवेज़ सलमानी सहित प्रमुख नेताओं के मैजूदगी में चारों जनपदों से बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओ ने पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का संकल्प लिया । मंडलीय समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए प्रसपा गोण्डा के जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ल ने बताया कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में मंडल मुख्यालय गोंडा पर आयोजित मंडलीय सम्मेलन का उद्घाटन प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव जी करेंगे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं नागरिक एकता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम मुनीजर चौधरी, बल्लीपुर नवाबगंज निवासी अनुपम कुमार पासवान सहित दर्जनों लोगों ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मंडल प्रभारी प्रेम प्रकाश वर्मा एवं सहमंडल प्रभारी फरहत अब्बास की मौजूदगी में प्रसपा गोण्डा के जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ल ने सभी लोंगो को पार्टी का ध्वज प्रदान कर सदस्यता ग्रहण कराया । बैठक का संचालन प्रमुख जिला महासचिव जमाल मोहम्मद चौधरी ने किया। बैठक में मदन मोहन मिश्रा, विनय मिश्रा, मंसाराम मिश्रा ,वीरेंद्र गौतम ,अंकित शुक्ला, हाजी मुबारक अली, राम सागर भारती, मोहित सलमानी, जाबिर अनीश सिद्धकी ,अरबी एडवोकेट, आनंद वर्मा एडवोकेट ,अब्दुल अतीक, सुनील शुक्ला ,देवी प्रसाद तिवारी सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने एवं उत्तर प्रदेश में प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव के अगवाई में सरकार बनाने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे