Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विकास में रामपुरखास की मजबूती मॉडल क्षेत्र की है नजीर:आराधना मिश्रा मोना

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। जिले के लालगंज तहसील स्थित कैम्प कार्यालय पर सोमवार को क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई। क्षेत्रीय विधायक मोना ने कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा कर क्षेत्र मे संचालित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन मे तेजी लाये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना से स्थानीय लालगंज विकासखण्ड के कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुलाकात कर ग्रामीण विकास की मजबूती को लेकर उनके नेतृत्व को मजबूत बनाए रखने का भरोसा दिलाया। हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में जिपं सदस्यों द्वारा मजबूत समर्थन से उत्साहित विधायक मोना ने भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास मे बराबर सम्मानजनक भागीदारी दिलाए जाने का आश्वासन दिया। विधायक मोना ने कहा कि रामपुरखास मे सदैव विकास अन्य क्षेत्रो के लिए जनाकांक्षा का माडल बना हुआ है तो इसका आधार यहां की जनता तथा जनप्रतिनिधियों की विकास के प्रति मजबूत संयुक्त संकल्पना ही है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने इसके पहले जिले की सीमा अगई के समीप नेशनल हाइवे पर निर्मित प्रवेश द्वार का अवलोकन करते हुए इसे भव्यतम स्वरूप दिये जाने पर जोर दिया। रानीगंज कैथौला, रायपुर तियांई, नया का पुरवा, वर्मा नगर तथा रामपुर बावली मे भी विधायक आराधना मिश्रा मोना ने लोगों से क्षेत्र के अनवरत विकास में परम्परागत सहयोग का आहवान किया। उधर सांगीपुर के गांधी इण्टर कालेज मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी भी बड़ी संख्या मे क्षेत्र पंचायत सदस्यो के समूह के साथ सफल संवाद बैठक को लेकर गदगद दिखे। इस मौके पर केडी मिश्र, लालदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह ददन, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय, कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह, पप्पू तिवारी, महमूद आलम, प्रीतेन्द्र ओझा, भारत यादव, सचीन्द्र शुक्ल, सिंटू मिश्र, श्रीकांत मिश्र, बंटी जायसवाल आदि रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे