Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड हरैया सतघरवा में गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर बीआरसी कार्यालय शिवपुरा के सामने प्रदर्शन कर 21 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के पास रजिस्ट्रड डाॅक से भेजा है।

शिक्षक संघ के ब्लॉक हरैय्या सतघरवा अध्यक्ष सत्यप्रकाश पाठक ने बताया कि शिक्षक हितों को लेकर संगठन अनवरत संघर्षरत है। मुख्यमंत्री को भेजे गये मांग पत्र में कहा गया है कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए, समस्त शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की तरह पूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाये, अन्तर्जनपदीय स्थान्तरण को चालू रखा जाए, कोविड से मृत शिक्षकों के आश्रितों को तत्काल नौकरी देते हुए एक करोड रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाए। शिक्षा मित्र, अनुदेशक को स्थायी शिक्षक बनाया जाए, रसोइया को स्थाई किया जाए, शिक्षकों से सिर्फ शिक्षण कार्य लिया जाए अन्य सरकारी कार्यों से वंचित रखा जाए, आनलाइन कार्य करने हेतु समस्त शिक्षकों को नि:शुल्क लैपटॉप दिये जाएं, पदोन्नत हुए शिक्षकों को निर्धारित न्यूनतम मूल वेतन दिये जाएं। इसी तरह भेजे गये पत्र में 21 बिन्दुओं पर मांग की गयी है। प्रर्दशन के पूर्व बीआरसी सभागार में शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षक हित को लेकर चर्चा की। प्रदेश संगठन से आये राजकुमार मिश्र व जिला संगठन से पर्यवेक्षक आये राकेश कुमार मिश्र ने बैठक की अध्यक्षता किये। संचालन रीनू कुमार ने किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई शिवपुरा के अध्यक्ष सत्यप्रकाश पाठक, महामंत्री अशोक कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष बृजराज राणा, संयुक्त मंत्री आशुतोष मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसेवक, अनुराग तिवारी, ओमप्रकाश वर्मा, कुलदीप शुक्ल, अब्दुल मुईद, सुनीता ओझा, प्रशान्त कुमार, रामनाथ, विष्णुकांत, हीरालाल, अंशु, देवेन्द्र, उमाशंकर, सुनील, प्रेमचंद, अरविंद, निमेष आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे