Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar मेंहदावल नगर में दिखा लॉकडाउन का अनुपालन, सड़के रही सूनी




नवागत एसओ जयवर्धन सिंह के सख्ती का रहा असर
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सरकार के जारी निर्देश का मेंहदावल में नवागत थानाध्यक्ष जयवर्द्धन सिंह के चार्ज लेने के बाद सार्थक दिख रहा है।
तहसील मुख्यालय में बाजार व दुकानें बंद रही। वहीं लोगों की आवाजाही भी कम रही। नियम के पालन कराने के लिए पुलिस को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। हालांकि विभिन्न चौराहे पर मास्क व वाहनों की जांच हो रही थी। नवागत एसओ जयवर्द्धन सिंह ने गश्त कर वीकेंड लॉक डाउन को असरदार बनाया। जिसके कारण भी लोग सड़कों पर न के बराबर दिख रहे थे। हफ्ते में दो दिन वीकेंड लॉक डाउन है। नियम का पालन कराने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई। नियम तोड़कर दुकान चला रहे कुछ दुकानदार को हिदायत देकर दुकान बंद कराया गया। इसके बाद से लगातार क्षेत्र में पुलिस गश्ती होती रही। रविवार की सुबह से ही पुलिस सक्रिय रही। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान को खोलने का भी प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सख्ती देख शटर गिराना ही मुनासिब समझा। वीकेंड लाकडाउन को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सन्नाटा रहा। दूसरी लहर की स्थिति को देख लोग भी वीकेंड लाकडाउन के निर्णय को सही मान रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे